कार और पिकअप ट्रोले की टक्कर में दोनों चालकों की मौत
बीकानेर, 14 जून (हि.स.)। बीकानेर से गुजर रहे जैसलमेर-जयपुर बाइपास पर शुक्रवार अलसुबह कार और पिकअप ट्रोले की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बीछवाल थानाधिकारी नरेश निर्वाण ने बताया कि कोहरवाला फरीदकोट निवासी बेअंत सिंह पुत्र कृष्ण सिंह ट्रोले में टमाटर भरकर पंजाब से आ रहा था। वहीं ब्रेजा कार बासी बरसिंहसर निवासी रामस्वरूप सियाग पुत्र रेवंतराम चला रहा था। जैसलमेर-जयपुर बाइपास पर दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि दोनों में से किसी एक ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादया हुआ। बीछवाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। घायल गुरमेल सिंह पुत्र जगसीर सिंह को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोहित/ईश्वर