निगम ने राेबाेट की मदद से साफ की बंद सीवर लाइन
Dec 31, 2025, 18:08 IST
जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम जयपुर, हवामहल जोन के वार्ड संख्या 135 में बंद पड़ी सीवर लाइन को आधुनिक रोबोट मशीन की सहायता से सफलतापूर्वक खोला गया.
मशीन सीवर के अंदर जमी गंदगी, कीचड़, प्लास्टिक व अन्य अवरोधों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालती है। इस तकनीक से बिना मैनुअल हस्तक्षेप के काम किया जाता है, जिससे सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है और कार्य तेजी व प्रभावी ढंग से पूरा होता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश