हवा सुनामी के रूप में बदल चुकी, चुनावी माहौल बीजेपी के पक्ष में : अरुण सिंह

 




बीकानेर, 19 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने रविवार को बीकानेर में कहा कि हवा सुनामी के रूप में बदल चुकी है, चुनावी माहौल बीजेपी के पक्ष में हो गया है और राज्य में बीजेपी की सरकार बनना तय है। भाजपा के संभाग कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में अरुण सिंह ने यह बात कही। इस अवसर पर शहर बीजेपी के अध्यक्ष विजय आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, दीपक पारीक, महावीर रांका, मुमताज अली भाटी, गोपाल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मनीष सोनी सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

अरुण सिंह ने यह भी कहा कि राज्य के लोगों के मन में सरकार के प्रति भयंकर गुस्सा है, मंत्री-अधिकारी सटोरियों को संरक्षण दे रहे हैं, कानून नाम की कोई चीज नहीं है। कांग्रेस की सरकार ने जनता के हक को लूट लिया इसलिए अब भाजपा की सरकार लानी ही है। बीजेपी की सरकार आने के बाद शांतिप्रिय कानून आएगा और संकल्प पत्र जिसे हम वचन पत्र भी कह सकते हैं को जल्द ही लागू करेंगे। एक प्रश्न के उत्तर में राष्ट्रीय महामंत्री बीजेपी अरुण सिंह बोले कि सामूहिक नेतृत्व में नेता चुनाव लड़ रहे है, सीएम बनाने का काम विधायकों का है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर सरकार गंभीर है। जल्द ही फैसला लेंगे।

मोदी का रोड शो इतिहास का सबसे बड़ा रोड शो होगा

अरुण सिंह ने यह भी कहा कि बीकानेर के इतिहास का सबसे बड़ा रोड शो 20 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। रोड शो यहां जूनागढ़ से शार्दूल सिंह सर्किल, महात्मा गांधी रोड, रतन बिहारी पार्क, मुख्य डाकघर, चौखूंटी ओवरब्रिज, जस्सूसर गेट, एम.एम.ग्राऊण्ड, पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास के मुख्य चुनाव कार्यालय होते हुए गोकुल सर्किल तक निकाला जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप