भाजपा सरकार ने हमेशा राजस्थान के हितों को रखा सर्वोपरि: मदन राठौड़
जयपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेशवासियों को अंग्रेजी कैलेंडर के प्रथम दिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नव वर्ष राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाने और भारत को और अधिक समृद्ध एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का संकल्प लेकर आया है। राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2025 में भारत की विश्व मंच पर प्रतिष्ठा और मजबूत हुई है। भारत आज विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया। देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ा है और कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता हासिल कर चुका है। अंतरिक्ष क्षेत्र में भी भारत ने वैश्विक प्रतिस्पर्धा में ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने अल्प समय में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं। चाहे जल प्रबंधन का क्षेत्र हो, बिजली आपूर्ति, रोजगार सृजन, आधारभूत संरचना का सुदृढ़ीकरण हो या किसानों को सशक्त बनाने की योजनाएं— सरकार ने प्रत्येक वर्ग और प्रत्येक क्षेत्र के हित में ठोस निर्णय लिए हैं। राठौड़ ने कहा कि सोलर ऊर्जा के माध्यम से किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कृषि के साथ-साथ औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी। इससे राजस्थान समृद्ध बनेगा और विकसित राजस्थान के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विपक्षी दलों में आपसी कलह, फूट और सिर फुटव्वल साफ दिखाई दे रही है। इसी कारण जनता का विश्वास भाजपा पर लगातार बढ़ रहा है और लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं। राजस्थान रिफाइनरी के विषय में राठौड़ ने कहा कि इसकी प्रक्रिया वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में प्रारंभ हुई थी। कांग्रेस सरकार ने सितंबर 2013 में रिफाइनरी को लेकर ऐसा एमओयू किया, जिसमें राज्य सरकार को 15 वर्षों तक बिना ब्याज के प्रतिवर्ष 3871 करोड़ रुपये देने थे तथा 15 वर्ष बाद 26 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलती, यह राज्य पर अत्यधिक आर्थिक बोझ डालने वाला समझौता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश