भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी श्रीकरणपुर के दो दिवसीय प्रवास पर

 


जयपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी रविवार एवं सोमवार को श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर में दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार को गति देते हुए संगठन और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

दौरे की शुरुआत रविवार को चोहणा धाम हनुमान मंदिर में दर्शन कर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। उसके बाद दोपहर तीन बजे धानक मोहल्ला, पदमपुर में युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

सायं साढे पांच बजे चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे और सायं सात बजे वरिष्ठजन से चर्चा करेंगे।

सोमवार, 25 दिसंबर को प्रातः दस बजे बसंत पैलेस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। ग्यारह बजे इसी स्थान पर बूथ सम्मेलन में बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके बाद दोपहर ढाई बजे एलएनपी, बींझबायला में किसानों से संवाद करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप