भाजपा का संकल्प पत्र मातृशक्ति सशक्तीकरण के लिए समर्पित- कोली
धौलपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के पूर्व सांसद एवं जिला चुनाव प्रभारी रामस्वरूप कोली ने कहा है कि भाजपा राजस्थान ने विधानसभा चुनाव के लिए ‘‘आपणों अग्रणी राजस्थान सकंल्प पत्र 2023’’ नाम से संकल्प पत्र जारी किया है। शुक्रवार को धौलपुर जिला भाजपा कार्यालय में मीडिया को संकल्प पत्र के संबंध में जानकारी देते हुए कोली ने बताया कि भाजपा के संकल्प पत्र में वृद्धावस्था एवं विकलांग पेंशन 1500 प्रतिमाह करने , किसान सम्मान निधि की राशि 12,000 रुपये सालाना करने एवं गरीबों को रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने , गेहूं का समर्थन मूल्य पर बोनस देकर 2700 रुपये प्रति क्विंटल खरीदनें सहित अनेकानेक कल्याणकारी योजनाओं से राजस्थान को लाभान्वित करने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी एवं उत्तराखंड सरकार के मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर कार्य करते हुए, आधारभूत संरचना के विकास को लेकर निरंतर काम करती रही है। राजस्थान में भी भाजपा सरकार बनने के साथ ही डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित करेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा को अहम स्थान दिया गया। प्रत्येक जिले में महिला थाना एवं हर थाने में महिला डेस्क के साथ छात्राओं को स्कूटी जैसी सुविधाएं देने का वादा किया गया है। वहीं, आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए रसोई गैस की कीमतें भी कांग्रेस की गारंटी वाली कीमत से भी कम रुपये में उपलब्ध कराने की बात कही गई है। इस मौके पर संभाग मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना एवं धौलपुर मीडिया प्रभारी धीर सिंह जादौन सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप