भाजपा का विरोध प्रदर्शन, पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग
धौलपुर , 1 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिला अत्याचार को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की धौलपुर जिला इकाई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येद्र पाराशर के नेतृत्व में भाजपाई जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पंहुचे तथा जमकर नारेबाजी की। गुस्साए भाजपाइयों ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी कर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार मानवीय मूल्यों पर कुठाराघात किया जा रहा है एवं लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। माता और बहनों पर अत्याचार और अनाचार किया जा रहा है। इस सबके चलते हम ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाई जाने की मांग करते हैं। जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन में भाजपा ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, यौन उत्पीड़न के विरोध में रोष प्रकट करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग रखी है। विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला मोर्चा की संयोजिका कल्पना शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल सिंघल,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मदन कोली, छात्रनेता राहुल राणा, महामंत्री धीरसिंह जादोन, मंत्री हरेंद्र राव एवं विजय त्यागी तथा आईटी सह प्रभारी राजू गुर्जर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप