राज विस चुनाव: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जैसलमेर में गहलोत सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा
जैसलमेर ,18 नवंबर (हि.स.)। धोरों की की धरती जैसलमेर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गहलोत सरकार पर जम कर निशाना साधा। मारवाड़ के अपने एक दिवसीय दौरे के अंत में जैसलमेर पहुंचने के बाद उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिता कर विधानसभा में भेजने तथा राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर संकल्प पत्र में किये वादों के अनुरूप कार्य कर जनता को राहत देने की बात कही।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के रण में उतरे राजनीतिक दलों के बीच सियासी खींचतान का दौर अब चरम पर पहुंच चुका है। दोनों ही प्रमुख दल सियासी रण में जीत का परचम फहराने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में मारवाड़ के एक दिवसीय दौरे पर विभिन्न स्थानों पर चुनावी सभाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसलमेर पहुंचे। यहां से उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी छोटू सिंह भाटी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, पेपर लीक समेत कई मुद्दों पर गहलोत सरकार को घेरा।
हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप