भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ ने वरिष्ठ भाजपा नेता ओम माथुर को दी जन्मदिन की बधाई

 


जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता व छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर के जन्मदिन पर भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ी वाला के नेतृत्व में मांग्यावास स्थित निजी आवास पर जाकर दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया ।

राजू मंगोड़ी वाला ने बताया कि भाजपा के कुशल संगठनकर्ता के तौर पर राजस्थान के साथ विभिन्न प्रान्तों में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले ओम माथुर ने हाल ही में छत्तीसगढ़ प्रभारी के तौर पर भाजपा की सरकार बना कर एक नया आयाम देकर प्रत्येक राजस्थान वाली को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी व जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामदास सौंखिया, लोकेश जोशी, मुकेश विजय,गीतेश जांगिड़ ,सुनील जैन व राधेश्याम यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप