भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सामाजिक सम्मेलन में केंद्र की योजनाओं की दी जानकारी

 


जयपुर, 7 मार्च (हि.स.)। भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर के निर्देशानुसार गुरुवार को विराटनगर विधानसभा में ओबीसी सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह पंवार, विधायक कुलदीप धनकड़ ने ओबीसी उत्थान के लिए केंद्र द्वारा जारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही महेन्द्र सिंह पंवार ने मेडिकल में ओबीसी को आरक्षण देने को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गौरव यादव जिला पदाधिकारी और ओबीसी समाज के लोग उपस्थित रहे।

ओबीसी मोर्चा महामंत्री महेंद्र पंवार ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्र की पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, लखपति दीदी योजना, ड्रोन योजना, पीएम जनधन योजना, विश्वकर्मा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भाजपा कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचा रहे है। भाजपा कार्यकर्ता द्वारा इन योजनाओं के लाभांवितों से संवाद किया जा रहा है, वहीं वंचितों को इसका लाभ दिलाने के लिए लगातार सतत प्रयास किए जा रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप