भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को झालावाड़ में करेंगे जनसभा को संबोधित

 


जयपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बुधवार को झालावाड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

जेपी नड्डा प्रातः साढे ग्यारह बजे मध्यप्रदेश के उज्जैन हेलीपैड से रवाना होकर सवा बारह बजे झालावाड़ पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचेगे। इसके बाद झालावाड़ के प्रवीण शर्मा क्रिकेट स्टेडियम में आमसभा में शिरकत करेंगे। इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे एवं मंचासीन अतिथि नड्डा का स्वागत एवं अभिनंदन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप