संकल्प पत्र के प्रारूप बनने की कहानी बतायी बीकानेर भाजपा नेताओं ने
बीकानेर, 16 नवंबर (हि.स.)। ‘आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प-पत्र’ नाम से घोषित चुनाव घोषणा पत्र को बीकानेर के भाजपा नेताओं ने राजस्थान की तकदीर संवारने वाला संकल्प बताया है।
भारतीय जनता पार्टी के मीडिया हाउस में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व अध्यक्ष एवं हनुमानगढ़ प्रभारी अखिलेश प्रतापसिंह, प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत, मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य, मनीष सोनी आदि ने इस संकल्प-पत्र के प्रारूप बनने की कहानी बताई। सिंह ने कहा, पूरे प्रदेश में एक-एक गांव तक जाकर लोगों से सुझाव लिये गए। उन्हीं सुझावों के आधार पर यह संकल्प-पत्र बना है। ऐसे में यह राजस्थान की जनता का मंशा-पत्र भी है। इन मंशाओं को पूरी करने की गारंटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी है। मोदी की गारंटी मतलब काम होने की गारंटी है। प्रदेश के साथ ही बीकानेर के विकास से जुड़े मुद्दे इसमें शामिल करने की बात भी भाजपा नेताओं ने कही।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप