भाजपा नेता तथ्यहीन बयान देकर दिखा रहे अपनी हताशा : चतुर्वेदी

 


जयपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नेता मीडिया में तथ्यहीन बयान देकर प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया कोचेयरमेन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा मीडिया में जारी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों ने कारण प्रदेश की जनता पर पड़ रहे महंगाई एवं बेरोजगारी के बोझ से दस गारंटी लागू कर राहत प्रदान करने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने अपने गठन के 7 दिन के भीतर 21 लाख किसानों के 14 हजार करोड़ रुपये का राजस्थान के समस्त सहकारी बैंकों का किसानों का ऋण माफ किया तथा केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों में किसानों के कर्ज का वन टाईम सैटलमेंट बैंकों से करवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनेकों पत्र लिखकर केन्द्र की भाजपा सरकार से आग्रह किया किन्तु भाजपा की केन्द्र सरकार ने किसान विरोधी मानसिकता दिखाते हुए ऐसा नहीं किया जबकि सैटलमेंट के पश्चात् समस्त राशि का भुगतान राजस्थान सरकार द्वारा किया जाना था। सरकार के इतिहास में सर्वाधिक कर्ज पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के शासन में लिया गया तथा नियमों के तहत् पात्रता के अनुसार ही वर्तमान सरकार ने कर्ज लिया किन्तु राजस्थान सरकार के उत्तम वित्तीय प्रबन्धन के कारण राजस्थान की ग्रोथ रेट देश में 11.04 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर है।

चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने बयानों एवं कृत्यों से साबित कर रहे हैं कि राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं से कांग्रेस को मिले जनसमर्थन से घबराए हुए है तथा इन योजनाओं के विरोध में है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग भाजपा के नेताओं की कथनी एवं करनी में अंतर को भलीभांति समझते हैं तथा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार निर्वाचित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप