भाजपा का संकल्प पत्र हर वर्ग के विकास की है गारंटी- भूपेंद्र यादव
अलवर, 14 अप्रैल(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र की घोषणा की। इस संकल्प पत्र के बारे में जानकारी देते हुए अलवर लोकसभा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हर वर्ग के विकास की गारंटी है भाजपा का संकल्प पत्र। उन्होंने कहा की भाजपा कभी भी ऐसा वादा नहीं करती जिसे पूरा नहीं किया जा सके। उन्होंने कहा की 2014 और 2019 के संकल्प पत्र को पूरा करने का मादा सिर्फ मोदी सरकार में ही है ,और अब 2024 के संकल्प पत्र को भी पूरा हम करेंगे। उन्होंने इस संकल्प पत्र में विशेष मुद्दों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता किसानों को दी जा रही है और भाजपा उसे आगे भी जारी रखने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
यादव ने कहा कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर और सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार कदम उठाएगी। इसके लिए कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जाएगा।उन्होंने कहा की भाजपा ने देश के लोगों से फ्री बिजली से लेकर 5 साल तक मुफ्त राशन की व्यवस्था जारी रखने का वादा किया है, संकल्प पत्र में 3 करोड़ नए घर बनाने का भी वादा है। पीएम सूर्यघर बिजली योजना को लॉन्च कर लोगों को ज्यादा बिजली बनाकर पैसे कमाने का भी अवसर दिया जाएगा।मुद्रा योजना की सीमा अब 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है। उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र में भाजपा ने वादा किया है कि वो जल्द देश में यूसीसी लागू करेंगे। अब आयुष्मान योजना के दायरे में 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को लाया जाएगा। अब ट्रांसडजेंडर भी दायरे में आएंगे। संकल्प पत्र में वादा किया गया है कि दिव्यांगों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि हम देश में वन नेशन वन इलेक्शन को लागू करने पर कदम बढ़ाएंगे और आगे भी भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे। यादव ने बताया की महिलाओ के लिए बहुत कुछ किया है पहले 1 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनने के लिए सशक्त बनाया। अब तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनने के लिए सशक्त बनाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर