भाजपा में उपचुनाव जीतने की रणनीति तैयार, कांग्रेस के सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती : मदन राठौड़
जयपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति कर वोट बैंक को साधने का काम करती है, जबकि कांग्रेस ने आज तक अल्पसंख्यक वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया। जबकि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन तलाक को समाप्त कर अल्पसंख्यक बहनों के सम्मान की रक्षा की, तो दूसरी ओर करीब दाे करोड़ से अधिक आवास अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को दिए। ऐसे में एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते है, तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसने अल्पसंख्यक वर्ग का कभी भला नहीं किया, लेकिन दुरूपयोग हमेशा ही किया।
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रम फैलाया कि ये संविधान खत्म कर देंगे, आरक्षण समाप्त कर देंगे, लेकिन भाजपा ने छेड़ा तक नहीं। कांग्रेस देश और समाज को तोड़ने का काम करती है, लेकिन दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो ‘‘सर्वे भवंतु सुखिने..‘‘ की भावना के साथ सभी के विकास और हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रहे है। ऐसे में समाज को तोड़ने वालों को अब जनता ठुकरा रही है। राजस्थान विधानसभा के बाद हरियाणा में जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाया तो जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा का जनाधार बढ़ा है। ऐसे में अब प्रदेश के उपचुनावों में भी जनता कांग्रेस को सबक सिखाने का कार्य करेगी। उपचुनाव कांग्रेस के लिए चुनौती है, कांग्रेसी नेताओं को अपनी सीट बचाने के लिए कोशिश करनी चाहिए। भाजपा कांग्रेस से उनकी सीट छीनेगी।
राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सुदृढ़ संगठन है, यहां उपचुनावों की पूरी तैयारी कर ली गई है। केंद्रीय योजनाओं के साथ प्रदेश सरकार के कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता उपचुनावों में भी कमल खिलाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकार ने एमएसपी बढ़ाकर किसानों की आय बढ़ाने का काम किया तो रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल की रेट कम की, बिजली उत्पादन से लेकर वितरण तक की व्यवस्था में सुधार किया, सड़कों के लिए बजट, या यूं कहा जाए कि हर क्षेत्र में हर वर्ग के लिए कार्य किया है। ऐसे में भाजपा उपचुनावों की सभी सीटों भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित