धौलपुर भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

 


धौलपुर , 9 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा द्वारा कांग्रेस के खिलाफ देशव्यापी हल्ला बोल प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत शनिवार को धौलपुर में भी भाजपाइयों ने कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन के बाद में भाजपाइयों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एडीएम को एक ज्ञापन सोंपा।

इस मौके पर पाराशर ने कहा कि झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर पर आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में ढाई सौ करोड़ की नगदी प्राप्त हुई है। अभी भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। यह कांग्रेस के भ्रष्टाचार की एक बानगी है। जयपुर में भी कांग्रेस का भ्रष्टाचार उजागर हुआ था। अब धौलपुर में भी भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध ऐसी ही कार्रवाई होगी। वरिष्ठ भाजपा नेता डा. शिवचरण सिंह कुशवाहा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के सांसद के घर पर भ्रष्टाचार के ढाई सौ करोड रुपये मिले हैं। यह एक छोटी मछली है। देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना भाजपा का संकल्प है। भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा की मुहिम के रुप में आगे भी देश और प्रदेश में ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत भाजपा के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी जिला कलक्ट्रेट पहुंचे तथा वहां पर प्रदर्शन किया। भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्यसभा सांसद धीरज साहू का पुतला भी दहन किया। इसके बाद में अतिरिक्त जिला कलक्टर धौलपुर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन के माध्यम से ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन एवं विरोध प्रदर्शन में हरप्रकाश शर्मा, धीरसिंह जादौन,अकील अहमद, राजू गुर्जर, मुकेश हनुमानपुरा, मदन कोली, हरेंद्र राव, मुश्ताक कुरैशी, विशाल सिंघल एवं डा. अशोक वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप/संदीप