अलवर योद्धाओं और बाबा मोहन राम जैसे संतों की भूमि - भूपेंद्र यादव

 








अलवर, 21मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के अलवर लोकसभा सीट के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का गुर्जर और ओड समाज द्वारा आज स्वागत किया गया ।

इस मौके पर समाज के सदस्यों ने यादव का फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि राज्य और केंद्र की डबल इंजन की सरकार इस अलवर लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि अलवर जिला वीर सपूतों और बाबा मोहन राम जैसे प्रतापी संतों की भूमि है। उन्होंने जिले में यात्रा बाबा मोहन राम की तपोस्थली से शुरू की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री संजय शर्मा, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, विधायक डॉ जसवंत यादव, पूर्व विधायक रामहेत यादव आदि ने भी सभा को संबोधित किया।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, संजय सिंह नरूका, सुभाष दायमा, बाबूलाल पोसवाल, बलजीत दायमा, राजेंद्र भड़ाना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप