सांसद बेनीवाल के लोकसभा में उठाए गए मुद्दे पर रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने दिया जवाब
जाेधपुर, 6 अक्टूबर (हि.स.)। जोधपुर स्थित राईका बाग रेलवे स्टेशन के नाम में देवासी समाज की भावना के अनुरूप नाम परिवर्तन हाे गया है।
जोधपुर स्थित उपनगरीय राईका बाग रेलवे स्टेशन के नाम में लंबे समय से जो त्रुटि थी, उसमे सुधार के लिए देवासी समाज ने बड़ा आंदोलन किया था। सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा के सत्र में नियम 377 के तहत राई का नाम के मध्य खाली स्थान हटाकर राईका करने की मांग रखी थी जिस पर केंद्र सरकार ने मामले का परीक्षण करवाया और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सांसद हनुमान बेनीवाल को लिखित में जवाब भेजते हुए कहा कि दस्तावेजों में राईका बाग के नाम में सुधार कर दिया गया है। सांसद बेनीवाल ने कहा कि देवासी समाज की भावना को ध्यान में रखते हुए और समाज के प्रतिनिधिमंडल द्वारा अवगत करवाई गई मांग को ध्यान में रखते हुए उन्होंने लोक सभा में मुद्दा उठाया था जिस पर रेल मंत्रालय ने यह जवाब दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित