भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई
डूंगरपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। नगरपरिषद में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि एक समाज, समुदाय या देश के नागरिक होने के नाते कुछ दायित्वों का पालन व्यक्तिगत रूप से करना चाहिए, ये भारत के नागरिकों के लिए आवश्यक है कि वो वास्तविक अर्थो में आत्मनिर्भर बनें, ये देश के विकास के लिए बहुत आवश्यक है। यह तभी संभव हो सकता है, जब देश में अनुशासित, समय के पाबंद, कर्तव्यपरायण और ईमानदार नागरिक हों।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी की तस्वीर पर द्वीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण द्वारा की गई। कार्यक्रम में सभापति अमृत कलासुआ, कनिष्ठ अभियंता प्रकाश महावर और वरिष्ठ पार्षद अशोक चौबीसा मंचासीन रहे। सभापति कलासुआ ने कहा कि हमारा देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। भारत विश्व की उभरती आर्थिक ताकत के रूप में उभर रहा है। यह देश के नए नजरिये, उदारवादी अर्थनीति, उद्यमशीलता के अलावा लोगों के समन्वित प्रयास व उत्साह का नतीजा है। भारत में विदेशी पूंजी निवेश बढ़ रहा है। देश इंफ्रास्ट्रक्चर और सेवा-सुविधाओं के मामले में आगे बढ़ रहा है, जिसका कारण श्रेष्ठ नेतृत्व है। आदरणीय अटल जी के द्वारा जो सुशासन और उन्नत देश की नींव रखी गई है उसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे लेकर जा रहे है। हम सभी आज सुशासन की शपथ लेते है और देश के विकास में भागीदारी भी हर संभव सहयोग करेंगे। सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार से विशेष सफाई अभियान की शुरुवात की गयी।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा सासंद कनकमल कटारा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमेंद्र नागर, सभापति अमृत कलासुआ, तहसीलदार नरेंद्र चौधरी सहित समस्त पार्षद, कार्मिक और शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में नया बसस्टेण्ड पर झाड़ू लगाकर विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुवात की गयी। इस अवसर पर सांसद कटारा ने कहा कि सभापति अमृत कलासुआ के नेतृत्व में नगरपरिषद द्वारा शहर में स्वच्छता का सुन्दर सन्देश दिया जा रहा है, इस स्वच्छता को सभी बनाये रखे और अन्य शहरवासियों को प्रेरणा देवे।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/ईश्वर