भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय में पक्षियों के लिए लगाए परिडें
जयपुर, 28 मई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, मुख्यालय परिसर में मंगलवार को महानिदेशक एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए।
इस अवसर पर महानिदेशक एसीबी ने आमजन से अपील की कि बेजुबान पशु- पक्षियों के लिए गर्मी के मौसम में दाना-पानी की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। शहरीकरण की दौड़ में पक्षियों के जो घोसले हैं वो भी लुप्त प्राय होते जा रहें है। इसलिए यह हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम वृक्षारोपण के साथ-साथ पशु पक्षियों के लिए इस गर्मी के मौसम में अपने घरों एवं कार्यालय में परिडें लगाए।
मेहरड़ा ने इस अवसर पर मित्राय फाउंडेशन की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की। ब्यूरो मुख्यालय में मित्राय फाउंडेशन के तत्वावधान से एसीबी के झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित परिसर में पचास परिडें लगाए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप