पुष्कर मेले में घूमने आए बाइक सवार की बस से हुई टक्कर में मौत

 


पुष्कर, 26 नवंबर (हि.स.)। पुष्कर के मारवाड़ बस स्टैंड पर बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया। दोनों युवक होकरा के हैं और पुष्कर मेले में आए थे।

पुलिस के अनुसार, पुष्कर के मारवाड़ बस स्टैंड के पास करीब साढे़ नौ बजे बस के टर्न लेते समय बाइक सवार दो युवक होकरा निवासी देवाराम पुत्र हुकमाराम रावत (19) और विक्की चपेट में आ गए। दोनों घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने अजमेर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान देवाराम की मौत हो गई, जबकि दूसरे का उपचार जारी है। सूचना मिलने के बाद पुष्कर पुलिस भी मौके व अस्पताल पहुंची। पोस्टर्माटम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।हिन्दुस्थान समाचार/राजीव