अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

 


जयपुर, 1 मई (हि.स.)। करधनी थाना इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हिट एण्ड रन मामले में पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने में जुटी है। इसके लिए पुलिस इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस के अनुसार रामसर गोगामेडी हनुमानगढ़ निवासी 28 वर्षीय मनोज बाइक लेकर घर जा रहा था। रात करीब सवा 12 बजे दादी का फाटक पुलिया एक्सप्रेस हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पश्चिम पुलिस कर रही है। मृतक एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी में काम करता था।

हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप