टैंकर की टक्कर से बाइक सवार को रौंदा
Jan 25, 2024, 18:35 IST
जयपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। झालाना बाइपास पर एक सरस डेयरी के टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पूर्व कर रही है।
पुलिस के अनुसार दूरदर्शन केंद्र के पास झालाना बाइपास परएक तेज रफ्तार सरस डेयरी टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार 40 वर्षीय लल्लूराम शर्मा घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसकी बुधवार देर रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। पुलिस ने गुरूवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।पुलिस मामले की जांच पडताल में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप