बाइक के टायर में फंसी महिला की गर्दन, मौत
अजमेर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। करवा चौथ का व्रत खोलकर पति और बेटियों के साथ घूमने निकली महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। पीछे से आई एक तेज रफ्तार बाइक ने इनके स्कूटर को टक्कर मार दी। पूरा परिवार स्कूटर से नीचे गिर गया। इस दौरान महिला की गर्दन बाइक के पहिए और मडगार्ड के बीच फंस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पति और दोनों बेटियां घायल हो गई। हादसा अजमेर में पुष्कर रोड पर हुआ।
क्रिश्चनगंज थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि अ आआफायसागर रोड स्थित कीर्ति नगर निवासी मनदीप कौर (30) रविवार रात को करवा चौथ का व्रत खोलने के बाद अपने पति गुरप्रीत और 2 बेटियों हरलीन (12) और लवलीन (8) के साथ स्कूटर पर घूमने निकली थी। रात करीब 10.30 बजे पूरा परिवार पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल चौराहा पर पहुंचा। इस दौरान दो युवक पीछे से तेज रफ्तार में बाइक लेकर लेकर आए और उनके स्कूटर को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पूरा परिवार स्कूटर से नीचे गिर गया। इस दौरान मनदीप की गर्दन बाइक के पहिए और मडगार्ड के बीच फंस गई। मनदीप के पति गुरप्रीत सिंह और दोनों बेटियों को भी चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने पहिए और मडगार्ड में फंसी मनदीप की गर्दन को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और मित्तल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बाइक सवार युवक मौके से भागने लगे। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकला। लोगों ने पकड़ में आए युवक की पिटाई कर दी। सूचना पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मनदीप के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष