खेलेगा बीकानेर-बढ़ेगा बीकानेर खेलकुंभ में दूसरा दिन रहा खिलाड़ियों के जोर से सराबोर
बीकानेर, 17 जून (हि.स.)। नंदलाल जोशी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा बीकानेर में खिलाड़ियों के लिए नवाचार करते हुए खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर का खेल कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से इस आयोजन को यादगार बना दिया। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के साथ बीकानेर का नाम रोशन करें, इसी उद्देश्य से आयोजित खेल कुंभ के सुबह का सत्र में बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपने चमत्कारिक प्रदर्शन से सभी को रोमांचित कर दिया। स्थानीय लोड़ा मोडा बगीची में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में पूरी प्रतियोगिता के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक रुद्र कुमार ने जीता वही रजत पदक पर पंकज बोड़ा ने कब्जा जमाया।
बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर के संयोजक अनिल जोशी ने बताया कि बैडमिंटन और योग मेडल सेरिमनी के मुख्य अतिथि नया शहर थाना अधिकारी विक्रम तिवारी, आयुष विभाग के डायरेक्टर घनश्याम रामावत थे। दूसरे दिन सुबह की शुरुआत योग में वातावरण के साथ हुई जिसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न आयु वर्ग में अपनी शानदार विधाओं के माध्यम से इस प्रतियोगिता के महत्व को परिभाषित किया। उन्होंने लोच एकाग्रता हाव-भाव और तन्मयता के साथ निर्णायक मंडल को सोचने को मजबूर कर दिया। वही शाम को सादुल गंज स्थित रिंग में अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों ने एकाग्रता और संतुलन का उत्कृष्ट प्रदर्शन दोहराया। विजेताओं को सिंथेसिस इंस्टिट्यूट के निर्देशक दो श्वेत गोस्वामी सादुल गंज पार्क विकास समिति के संग्राम सिंह स्केटिंग के राजस्थान सचिन योगेंद्र खत्री, खेलोगे खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर की डायरेक्टर की पूजा आचार्य, प्रशिक्षक राहुल खत्री, संग्राम सिंह सोडा सहित पदाधिकारी ने मेडल पहन कर सम्मानित किया। सहसंयोजक ज्योति प्रकाश रंगा ने बताया कि मंगलवार को करणी नगरी स्थित फिटिंग रेंज में शूटिंग प्रतियोगिता होगी वहीं बुधवार को विश्व और शतरंज प्रतियोगिता होगी। विजेताओं को सम्मानित करने के बाद डॉक्टर श्वेत गोस्वामी ने कहा कि खेलों की नगरी बीकानेर में यह आयोजन आने वाले समय के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। निश्चित रूप से 10 खेलों में 1000 से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी जिसमें से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे ऐसी संभावना नजर आ रही है। यह आयोजन खेलों के विकास में भी परिणाम देने वाला होगा।हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप