मेले की मस्ती में डूब रहा है बीकानेर, पैदल निकल पड़े पूनरासर-सियाणा-रामदेवरा

 


बीकानेर, 8 सितंबर (हि.स.)। ” मेळो आयो बाबे रो सुण टाबरों री मां, मैं गाड़ो लेर आऊं तू बणाले चूरमो…भजन की पंक्तियां आज से शहर में साकार हो रही है। पूरा शहर मानो मेलों की मस्ती में डूब रहा है। आस्थावान लोग पूनरासर हनुमानजी, सियाणा भैरुजी, रामदेवरा में बाबा रामदेव के लिए आज पैदल निकल पड़े। पूनरासर के लिए पैदल और ऊंट गाड़ों पर श्रद्धालु रवाना हुए हैं। तो सियाणा भैरव जाने वाले श्रद्धालु तेल की कांवड़ लेकर रवाना हो गए हैं। वहीं आज रामदेवरा के लिए भी चौथ का अंतिम पैदल जत्था भी रवाना हुआ। पूनरासर में 10 सितंबर को मेला भरेगा, लेकिन पैदल का लुत्फ उठाने वाले आज ही रवाना हो गए हैं। वहीं पैदल यात्रियों के रास्ते में सेवादार भी पूरे जज्बे के साथ जुट गए हैं। जयपुर रोड पर हल्दीराम प्याऊ के आगे सेवाओं का सिलसिला शुरू होगा, जो पूनरासर तक चलेगा। यात्रियों को शीतल जल, चाय-नाश्ता, भोजन, चिकित्सा की सेवाएं दी जाएगी। पूनरासर के लिए 9 और 10 सितंबर को मेला स्पेशल रोडवेज बसें भी चलाई जाएगी।

सियाणा भैरव का करेंगे तेलाभिषेक, 51-51 किलो तेल से भरी कांवड लेकर रवाना हुए

कोलायत तहसील के सियाणा गांव में सियाणा भैरव बाबा का मेला भरेगा। इसको लेकर आज शहर से पैदल यात्रियों के जत्थों की रवानगी शुरू हो गई। पदयात्रियों की सेवा में कई स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। आज पदयात्रियों की सेवा में बारहगुवाड़ में राबडिया की सेवा दी गई।

चोथानी ओझा संघ की ओर से फुटरी महराज और गणेश ओझा के सान्निध्य में इस साल सियाणा भैरव बाबा के दर्शन के लिए पैदल यात्रा रवाना हुई। इस जत्थे में 51-51 किलो तेल से भरी पांच कांवड लेकर श्रद्धालु रवाना हुए है। इसमें कोलकाता से आए यात्री रोहित कलवाणी, नवरतन कलवाणी, योगेश उपाध्याय, यशवंत उपाध्याय, उत्तम ओझा, रौनक ओझा , नारायन ओझा,माधव ओझा, शंकर छंगाणी, शिव छंगाणी, गोविंद छंगाणी , कान्हा छंगाणी, बिमल ओझा, पुरुषोत्तम मिमानी, विजय अग्रवाल, अशोक छंगाणी, भवानी शंकर ओझा ,केशव जोशी सहित सदस्य भागीदारी निभा रहे हैं।

जयकारों के साथ रामदेवरा के लिए चौथ का जत्था रवाना

रामदेवरा के दर्शन के लिए चोथ का अंतिम पैदल जत्था रामदेव पार्क स्थित मंदिर से रवाना हुआ। इसमें 53 पदयात्री शामिल है। सभी दर्शनार्थियों को होलसेल भंडार के पूर्व चेयरमेन सुरेन्द्र व्यास ने झंडी दिखकर रवाना किया।

बाबा रामदेव के दर्शनार्थ पैदल जाने वाले श्रधालुओ का चौथ का अतिम फास्ट जत्था आज रामदेव पार्क स्थित मंदिर में दर्शन कर मुरलीघर कॉलाेनी पैट्रोल पैदल जत्थे का नेतृत्व अनिल पुरोहित और शशीकान्त व्यास कर रहे हैं। पद यात्रियों के साथ मे ट्रक व बोलरो गाड़ी खाद्य सामगी लेकर रवाना हुई है । पैदल यात्री गेमनापीर, नायो के बस्ती होते हुए कल कोलायत पहुंचेंगे। कोलायत से दियाततरा,रानेरी होते हुए आगे बढ़ेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव