समयपालना में उत्तर पश्चिम रेलवे पर अग्रणी मंडल में सम्मिलित हुआ बीकानेर मंडल
बीकानेर, 6 जुलाई (हि.स.)। बीकानेर मंडल द्वारा इस वर्ष यात्री ट्रेनों के संचालन एवं समयपालन पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया है। बीकानेर मंडल ने वर्ष 2024-25 में जून माह तक 94.77 प्रतिशत समयपालना को प्राप्त किया है। मेल /एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में 94.82 प्रतिशत और पैसेंजर ट्रेनों के संचालन में 94.72 प्रतिशत समयपालना अर्जित की है। मंडल पर हो रहे विद्युतीकरण, दोहरीकरण, स्थाई गति प्रतिबंधों के मद्दे नजर नियमित मॉनिटरिंग के फलस्वरूप समयपालन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
रेलवे के सीनियर डीसीएम महेश कुमार जेवलिया के अनुसार समयपालना को बाधित करने वाले कारणों जैसे ट्रेन में चैन खींचना, इंजन का फेल होना, डिब्बों के रखरखाव व सफाई में समय लगाना, कानून एवं व्यवस्था संबंधी बाधाओं आदि पर सख्ती से कार्यवाही कर यात्री ट्रेनों के समय पर संचालन करने में सफलता पाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप