बीकानेर भाजपा द्वारा 'वीर बाल दिवस' और 'सुशासन दिवस' पर विभिन्न कार्यक्रम हाेंगे
बीकानेर, 24 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी, बीकानेर द्वारा 26 दिसम्बर से वीर बाल दिवस और 25 दिसंबर काे सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी साझा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की गयी।
देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि साहिबजादों ने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए जिस वीरता का परिचय दिया, वह पूरे विश्व के लिए प्रेरणा है। तीन दिवसीय कार्यक्रम: बीकानेर में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में 26 से 28 दिसंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला भाजपा कार्यालय में साहिबजादों के जीवन चरित्र और उनके संघर्ष पर आधारित एक भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक भाजपा कार्यकर्ता साहिबजादों की गौरवगाथा को आम जनमानस और विशेषकर बच्चों तक पहुँचाएंगे। 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती को 'सुशासन दिवस' के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा। भाजपा द्वारा जिला, मंडल और बूथ स्तर पर विभिन्न सेवा कार्यों और विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़, महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, श्याम सिंह हाड़ला, पूर्व डिप्टी मेयर राजेंद्र पंवार, पवन स्वामी, मुकेश बन, सरजीत सिंह वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को साहिबजादों के इतिहास और उनके बलिदान के बारे में अवश्य बताएं ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति और राष्ट्र के प्रति जागरूक रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव