दूसरी बार ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर चुनने पर भाजपा नेताओं ने पटाखे फोड़े, मिठाई खिलाई
बीकानेर, 26 जून (हि.स.)। कोटा बूंदी से सांसद ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए। बिरला को ध्वनिमत से 18वीं लोकसभा का नया स्पीकर चुना गया। उनके लोकसभा स्पीकर चुनने पर बीकानेर भाजपा संभाग मुख्यालय में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और बधाई दी।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराना, श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष आनंद सिंह भाटी, जितेंद्र राजवी, मंत्री मनीष सोनी, भारती अरोड़ा, भाजपा नेता भूपेंद्र शर्मा, कमल आचार्य, विनोद करोल, सोहन चांवरिया, ज्योति विजयवर्गीय, मघाराम नाई, पवन चांडक, अनिल हर्ष, अरुण जैन, विक्रम राजपुरोहित, विमल पारीक, गोपाल चौधरी, राम कुमार व्यास उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप