फैमिली कोर्ट भवन का भूमि पूजन बुधवार को
Mar 26, 2024, 20:42 IST
जयपुर, 26 मार्च (हि.स.)। फैमिली कोर्ट, जयपुर के भवन के लिए आवंटित जमीन पर बुधवार को भूमि पूजन किया जाएगा। महिला आयोग के भवन के पास बनने वाली कोर्ट बिल्डिंग का भूमि पूजन शाम चार बजे किया जाएगा। इस मौके पर सीजे एमएम श्रीवास्तव, जस्टिस नरेन्द्र सिंह, जस्टिस महेन्द्र गोयल सहित डीजे नंदिनी व्यास सहित फैमिली कोर्ट के सभी पीठासीन अधिकारी व वकील मौजूद रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ईश्वर