भिवाड़ी की इंक फैक्टरी में लगी भीषण आग, नजदीक का एरिया खाली कराया
अलवर, 10 अप्रैल (हि.स.)। भिवाड़ी में गुरुवार सुबह करीब नौ बजे एक इंक कंपनी में भीषण आग लग गई । सूचना मिलने पर जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंची, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कंपनी में रखे कैमिकल के ड्रम एक के बाद एक फटने लगे, जिससे कंपनी के आसपास के एरिया में अफरा तफरी मच गई। आग बुझाने में भिवाड़ी सहित आसपास की करीब 20 दमकल मौके पर है लेकिन दोपहर तक आग काबू से बाहर थी। आग की सूचना पर भिवाड़ी पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर है। दोपहर तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग की लपटों के साथ धुएं का काला गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा है। आग के चपेट में आने वाली सिग्वर्क कंपनी इंक बनाती है।
फिलहाल दमकल कर्मियों के साथ ग्रामीण आग को बुझाने में लगे हुए है। भयानक आग के कारण फायर विभाग के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की भी जानकारी नहीं मिली है।
ग्रामीणों ने बताया कि बीबीपुर गांव में स्थित इंक बनाने वाली इस फैक्टरी में आग सुबह लगी। बाद में सुरक्षा की दृष्टि से आसपास का एरिया पुलिस ने खाली करा लिया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से यातायात को रोक दिया। आग पर काबू पाने की हर मुमकिन कोशिश में कर्मचारी लगे हुए है। लेकिन आग पर अभी काबू पाया नही गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप