भीलवाड़ा नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, मिनी ट्रक से 200 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त
भीलवाड़ा, 22 अगस्त (हि.स.)। भीलवाड़ा नगर परिषद की टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी ट्रक से 200 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की है। इस कार्रवाई के बाद प्लास्टिक कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। कई कारोबारी अपने ठिकानों से भूमिगत हो गए हैं, जिससे पूरे इलाके में चिंता का माहौल है।
नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार गहलोत ने बताया कि परिषद की टीम लंबे समय से सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री पर नजर बनाए हुए थी। आज एमएलवी कॉलेज के पास एक मिनी ट्रक को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक में 200 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद हुई, जिसे जब्त कर लिया गया। यह प्लास्टिक भीलवाड़ा से मांडलगढ़ के भंडारी स्टील नामक प्रतिष्ठान पर भेजी जा रही थी।
गहलोत ने बताया कि जब भंडारी स्टील के संचालक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद की इस कड़ी कार्रवाई ने प्लास्टिक कारोबारियों के बीच खलबली मचा दी है और सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रशासन की सख्ती का संदेश साफ तौर पर पहुंचा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद / संदीप