राजनीति में भी खरा सोना थे भंवर भाई साहब: गोपाल शर्मा
जयपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि भंवर भाई साहब राजनीति में खरा सोना थे। उन पर कभी कोई दाग नहीं लगा। वे ऐसे नेता थे जिन्होंने कभी अपने परिवार को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया। मंत्री पद पर रहते हुए बंगला गाड़ी पीएसओ तक नही लिया और सामान्य नागरिक के रूप में जन सेवा की।
विधायक गोपाल शर्मा ने यह विचार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रहे स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा की जन्म शताब्दी पर शुक्रवार को चौगान स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस दौरान कई अन्य भाजपा नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भंवर जी भाई साहब की सादगी, ईमानदारी और उनके जीवन के कई संस्मरण सुनाए।
कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता और आम जन ने भंवर के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसके बाद भँवरजी भाई साहब स्मृति संस्थान की और से विभिन्न विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।
पिताजी के सिद्धांतों पर करूँगी जनसेवा: मंजू शर्मा
सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि श्रद्धेय पिताजी का आदर्श जीवन, विराट व्यक्तित्व और महान जीवन-मूल्य ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। मैं उनके बताए सिद्धांतों पर चलकर जनसेवा के पथ पर चल रही हूं औऱ सदैव चलूंगी।
इस दौरान हवामहल विधायक बालमुकुंदाचर्य , सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, विधायक प्रत्याशी चंद्रमनोहर बटवाड़ा, भाजपा नेता मनोज शर्मा, सुनील कोठारी , संजय जैन जैन, नवरत्न नरानिया , चंद्रप्रकाश भाड़ेवाला एवं आशोक सैनी सहित कई नेता, पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश