भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई
Dec 31, 2025, 18:25 IST
जोधपुर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 04827/04828 भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में भगत की कोठी से तीन से 31 जनवरी तक (05 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से चार जनवरी से एक फरवरी तक (05 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश