भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 4 जनवरी से चलेगी
जोधपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। रेलवे द्वारा ट्रेनों में बढ़ते अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 5 अतिरिक्त फेरों की वृद्धि की जा रही है, जो शनिवार से प्रभावी होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम हितेश यादव के अनुसार ट्रेन संख्या 04827/04828 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल का संचालन भगत की कोठी से 3 से 31 जनवरी तक तथा बांद्रा टर्मिनस से 4 जनवरी से 01 फरवरी तक कुल 5 अतिरिक्त ट्रिप के लिए किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 04827 भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार सुबह 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04828 बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार सुबह 10.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश