बेहतर आपदा प्रबंधन से जान माल के नुकसान में कमी संभव : डॉ. गर्ग

 
बेहतर आपदा प्रबंधन से जान माल के नुकसान में कमी संभव : डॉ. गर्ग
बेहतर आपदा प्रबंधन से जान माल के नुकसान में कमी संभव : डॉ. गर्ग


धौलपुर , 12 मार्च (हि.स.)। दिव्यांगजनों की शिक्षा एवं कल्याण को समर्पित जिले के मयूरी विशेष विद्यालय में मंगलवार को आपदा प्रबंधन के संबंध में एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में विद्यालय में पढ़ने वाले विशेष दिव्यांगजनों, उनके अभिभावकों एवं स्टाफ के सदस्यों को आपदा के दौरान बचाव एवं राहत के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान की गई।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरएस गर्ग ने कहा कि आपदा के बारे में पूर्ण जानकारी तथा आपदा के दौरान बेहतर प्रबंधन करके जान और माल के नुकसान को काफी कम किया जा सकता है। इसलिए कार्यशाला के दौरान सीखी गई बातों को आत्मसात करें तथा आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्य में स्वयं के साथ-साथ अपने आसपास, विद्यालय तथा परिजनों को भी बचाएं। कार्यशाला में जयपुर से आए आपदा प्रबंधन के विशेष सलाहकार कुंवर राजल अरोरा ने आपदा प्रबंधन की संकल्पना तथा आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आपदा एवं आपातकालीन स्थितियों के लिए विशिष्ट फोन नंबरों तथा मौसम एवं आकाशीय बिजली के संबंध में सरकार द्वारा डेवलप किए गए सचेत एवं दामिनी एप के बारे में भी जानकारी दी। कार्यशाला में बताई गई जानकारी को स्पीचथैरिपिस्ट एण्ड हीयरिंग स्पेशलिस्ट पीयूष पारासर के द्वारा सांकेतिक भाषा के द्वारा मूक-बधिर छात्र-छात्राओं को समझाया गया। संस्था की संचालिका मधु गर्ग ने दिव्यांग छात्रों के कल्याण के लिए संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप/संदीप