बीसलपुर बांध से पानी की निकासी अब अंतिम दौर में
अजमेर, 29 सितंबर (हि.स.)। बीसलपुर बांध से पानी की निकासी अब अंतिम दौर में है। 29 सितंबर को बांध का सिर्फ एक गेट मात्र 25 सेंटीमीटर खोला गया है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि पिछले 25 दिनों से बांध का जलस्तर क्षमता के अनुरूप 315.50 मीटर बना हुआ है। चूंकि अब बांध में बरसात के पानी की आवक बंद हो रही है, इसलिए बांध से पानी की निकासी भी एक दो दिन में बंद कर दी जाएगी।
बंसल ने बताया कि 6 सितंबर को बांध के 8 गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई थी। चूंकि बांध में पर्याप्त मात्रा में पानी है इसलिए आगामी दो वर्षों तक संबंधित जिलों में मांग के अनुरूप पेयजल की सप्लाई की जा सकेगी। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुरूप पिछले 25 दिनों में बांध से 30 टीएमसी पानी की निकासी हो चुकी है। जो पानी बनास नदी में बहा उस से अगले डेढ़ वर्ष तक अजमेर, जयपुर और टोंक जिले को पानी पिलाया जा सकता था। वर्ष 2022 में भी जब बीसलपुर बांध ओवर फ्लो हुआ तब बड़ी मात्रा में पानी की निकासी की गई। वर्ष 2023 में पर्याप्त वर्षा न होने के कारण बांध क्षमता के अनुरूप नहीं भर सका। लेकिन इस बार अच्छी वर्षा हुई तो बांध से 30 टीएमसी पानी की निकासी करनी पड़ी। बांध के अतिरिक्त पानी को रोकने के लिए ईआरसीपी प्रोजेक्ट में भी कोई प्रावधान नहीं किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीसलपुर बांध में पानी को लाने का तो प्रबंध है, लेकिन बांध के अतिरिक्त पानी को संग्रहित करने का कोई प्रावधान नहीं है। इस क्षेत्र में जब अच्छी वर्षा होती है तो बीसलपुर बांध बरसात के पानी से ही भर जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष