शिक्षा मंत्री दिलावर पर भड़की ‘भ्रामरी’, टॉयलेट निरीक्षण के दौरान मधुमक्खी का हमला
चित्तौड़गढ़, 11 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर पर निरीक्षण के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। वे भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान टॉयलेट का निरीक्षण करते हुए वहां बैठी मधु मक्खियां भिन-भिना कर उड़ी और मंत्री पर हमला कर दिया। जैसे ही मधुमक्खियों ने दिलावर को डंक मारे तो वे दाैड़ कर बाहर निकले और हंगामा मच गया। घटना के बाद मंत्री दिलावर का ब्ल्ड प्रेशर भी बढ़ गया। बाद में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक दिवसीय प्रवास पर भैंसरोड़गढ़ और रावतभाटा दौरे पर आए थे। वहां पहुंचने पर रावतभाटा नगरपालिका और भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति में उनका स्वागत किया गया। इसी दौरान वे रावतभाटा क्षेत्र के पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान टॉयलेट में घुसे तो मधुमक्खियों ने डंक मारना शुुरु कर दिया। मधुमक्खियों ने उनके हाथ पर दो-तीन डंक मारे। मधुमक्खियों के हमले और दर्द के साथ ही वे दौड़ते हुए बाहर निकले तो वहां मौजूद स्टाफ ने उन्हें संभाला। इस दौरान रावतभाटा के बीसीएमओ भी वहां पहुंच गए। वहां मौजूद चिकित्साकर्मियों ने हाथों-हाथ दिलावर के लगे डंकों को निकाला। दिलावर को थोड़ा ब्लड प्रेशर बढ़ने की भी शिकायत हुई थी। थोड़ी देर बाद दिलावर अपने तय कार्यक्रम के अनुसार चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो गए। चित्तौड़गढ़ के खटीक समाज का कार्यक्रम था। वहीं इससे पहले उन्हें बेगूं क्षेत्र के श्रीपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेना था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल