प्रधानमंत्री 15 को बायतू में करेंगे जनसभा को संबोधित
Nov 11, 2023, 21:38 IST
जयपुुर, 11 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर बालोतरा जिले के बायतू में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शनिवार को बायतू में सभा स्थल का दौरा किया और पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियों को लेकर बैठक ली। उन्होंने सभा स्थल एवं हेलीपैड का दौरा किया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद कैलाश चौधरी, बालोतरा जिला अध्यक्ष बाबू सिंह और दिलीप पालीवाल भी साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर/प्रभात