महिला शिक्षा और सुरक्षा हमेशा से फेवरेट फोकस : बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी

 




बाड़मेर, 7 सितंबर (हि.स.)। बाड़मेर के नवनियुक्त जिला कलेक्टर टीना डाबी ने शनिवार को जिले की कमान संभाल ली है। जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। हालांकि टीना डाबी शुक्रवार को बाड़मेर पहुंच गई थीं। आज सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहां से कलेक्टर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे वहां कर्मचारियों और अधिकारियों ने स्वागत किया गया। कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि फिलहाल बारिश ज्यादा होने के कारण सड़कों व ड्रेनेज सिस्टम को सुधारा जाएगा।

दरअसल, एक दिन पहले भजनलाल सरकार ने 108 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था। इस सूची में बाड़मेर जिला कलेक्टर निशांत जैन का ट्रांसफर जेडीए जयपुर में कर दिया गया था। बाड़मेर जिला कलेक्टर के पद पर 2016 की टॉपर टीना डाबी को जिला कलेक्टर पद पर लगाया गया है। शुक्रवार को आईएएस टीना डाबी बाड़मेर पहुंचीं। नाइट स्टे सर्किट हाउस में करने के बाद शनिवार को जिला कलेक्टर का पदभार संभाला।

कलेक्टर ने कहा- जिले में बारिश ज्यादा हुई है। सड़कों के हालत खराब है। ड्रेनेज सिस्टम और सड़कों पर विशेष ध्यान रहेगा। साथ ही कुछ पानी और बिजली को लेकर इश्यू बताए गए हैं। उस पर भी फोकस रहेगा। स्वास्थ्य एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है। बारिश के वजह से मौसम बीमारियों फैलना का भी डर है। स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करके उस पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। सरकार स्कीम है उसे अच्छे से धरातल पर आए और अंतिम छोर तक पहुंचाई जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि महिला शिक्षा और सुरक्षा मेरी हमेशा से फेवरेट फोकस एरिया रहते हैं। एक महिला कलेक्टर होने के नाते मेरे लिए यह भी बहुत प्राथमिकता का एरिया रहेगा। फिर से मारवाड़ में काम करने का मौका मिला है। पहले मैं जैसलमेर कलेक्टर के रूप में काम किया था। वहां का अनुभव मेरे लिए काम आएगा। एरिया काफी बराबर है। जैसलमेर जो टूरिज्म है उसका भी लर्निग अनुभव रहा है और बाड़मेर के लिए भी इस दिशा में कुछ करूं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर