बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
डूंगरपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। उच्च न्यायालय जयपुर पीठ द्वारा न्यायिक कार्य स्थगन के मामले में लक्ष्मणगढ़ अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्यारेलाल मीणा को तलब किए जाने के विरोध में डूंगरपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा सोमवार को अपने गणवेश पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
बार प्रवक्ता प्रकाश पटेल एवं सादेकिन जमान पठान ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च न्यायालय जयपुर पीठ द्वारा न्यायिक कार्य स्थगन के मामले में लक्ष्मणगढ़ अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्यारेलाल मीणा को तलब किए जाने एवं सीकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयों को न्यायालय द्वारा नोटिस जारी किए जाने के विरोध में राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर एवं राजस्थान उच्च न्यायालय लॉयर्स एसोसिएशन के आह्वान पर डूंगरपुर बार एसोसिएशन के सभागार में बार अध्यक्ष सिद्धार्थ मेहता की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई। सभा में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं द्वारा अपने गणवेश पर काली पट्टी बांधी गई और अधिवक्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बार अध्यक्ष सिद्धार्थ मेहता ने कहा कि पूर्व में अधिवक्ताओं के परिजन की मृत्यु होने पर भी कार्य स्थगन रखा जाता था एवं बार सदस्य की मृत्यु होने पर अधिवक्ताओं द्वारा दाह संस्कार में सम्मिलित होने से न्यायिक कार्य का स्थगन उचित था। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अल्लाहनूर मंसूरी, संजीव भटनागर एवं नागेंद्र सिंह चुंडावत ने अपने विचार व्यक्त किए। विरोध प्रदर्शन में स्वाति पारीक, अब्दुल सलाम गौरी, असलम खान रामपुरी, प्रकाश पटेल, हितेंद्र पटेल, शैलेश भंडारी, डायालाल पंचाल, राहुल भट्ट, सादेकिन जमान, नगीन पटेल, नरेश जोशी, जितेंद्र सिंह पीठ, नरेश कलाल, कन्हैयालाल पाटीदार, अमोल जैन, सईद जमान, यश यादव, गला पटेल, मोहनलाल पंड्या, शफाअत मंसूरी, उमंग शर्मा, संदीप भट्ट, नवीन चौबिसा, हितेश भंडारी, चंद्रवीर सिंह, जतिन चौबिसा, गोपाल, कीर्तीराज सिंह, मनमथ दीक्षित, मुकेश कटारा, मुकेश अहारी, विश्राम घोघरा
आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/ईश्वर