बीएपी ने किया उम्मीदवाराें का ऐलान: सलूंबर से जितेश कटारा व चौरासी से अनिल कटारा बने प्रत्याशी
जयपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने उदयपुर जिले की सलूंबर सीट और बांसवाड़ा जिले की चौरासी सीट से उम्मीदवार का एलान कर दिया है। बाप ने सलूंबर से विधानसभा चुनाव 2023 में तीसरे नंबर पर रहे जितेश कटारा को एक बार फिर मौका दिया है। वहीं, चौरासी से अनिल कटारा को उम्मीदवार बनाया है। टिकट देने के बाद बाप और कांग्रेस के बीच गठबंधन के कयासों पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बाप ने बांसवाड़ा से मिलकर चुनावी लड़ाई लड़ी थी, जिससे गठबंधन जीतने में कामयाब भी रहा।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान सलूंबर सीट पर भारतीय जनता पार्टी से अमृतलाल मीणा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा को 14691 वोटों के मार्जिन से हराया था। भारतीय आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार जितेश कटारा तीसरे नंबर पर रहे, जिन्हें कुल 51 हजार 691 वोट मिले। अमृतलाल मीणा का 8 अगस्त 2024 को निधन हो गया था। जिसके बाद से यह सीट खाली हो गई थी।
चौरासी विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव 2018 और 2023 में भारतीय आदिवासी पार्टी के वर्तमान सांसद व तत्कालीन प्रत्याशी राजकुमार रोत ने जीत दर्ज की थी। रोत ने भाजपा प्रत्याशी सुशील कटारा को भारी मतों से हराकर एक लाख 11 हजार एक सौ पचास मत प्राप्त किए थे। लोकसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस और बाप ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर गठबंधन कर चुनाव लड़ा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि विधानसभा उपचुनाव में सलूंबर और चौरासी सीट पर कांग्रेस और बाप गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी, लेकिन भारतीय आदिवासी पार्टी ने सलूंबर और चौरासी से टिकट देने के बाद चर्चाओं पर फिलहाल विराम लगा दिया है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित