प्रदेश में दस दिन के लिए तबादलों से रोक हटी
जयपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। राज्य सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर दस दिन के लिए तबादलों से रोक हटा ली है। अब राज्य के सभी सरकारी विभाग, निगम, मंडल, बोर्ड और स्वायत्त शाषी संस्थाओं में अपनी जरूरत के अनुसार कर्मचारियों के तबादले अथवा पदस्थापन दस से बीस फरवरी के बीच किए जा सकेंगे।
प्रशासनिक सुधार विभाग शासन सचिव राजन विशाल की ओर से गुरुवार को जारी इस बहुप्रतिक्षित आदेश के अनुसार, पिछले साल पंद्रह जनवरी से प्रदेश के सभी विभागों में कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले पर रोक लगा दी गई थी। अब राज्य सरकार ने दस से बीस फरवरी के बीच सभी सरकारी विभाग, निगम, मंडल, बोर्ड और स्वायत्त शाषी संस्थाओं में अपनी जरूरत के अनुसार कर्मचारियों के तबादले अथवा पदस्थापन करने पर से रोक हटा दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर