बाबा उमाकांत महाराज के संग गुरु पूर्णिमा मनाने देश-विदेश से जयपुर आ रहे हैं भक्त
जयपुर , 14 जुलाई (हि.स.)। विश्वविख्यात परम संत बाबा जयगुरुदेव महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी एवं देश-दुनिया में शाकाहार, सदाचार, नशा मुक्ति, शराब बन्दी, युवा चरित्र निर्माण के साथ देशभक्ति,गुरु भक्ति और मातृ भक्ति की शिक्षा देने वाले तथा जयगुरुदेव नाम से लोगों की दुख, तकलीफ, बीमारी एवं कष्टों को दूर करने वाले वक्त के संत सतगुरु बाबा उमाकान्त महाराज उज्जैन वाले के सानिध्य में तीन दिवसीय आध्यात्मिक गुरु पूर्णिमा पर्व का आयोजन 19 से 21 जुलाई को बाबा उमाकांत महाराज आश्रम के पास अजमेर रोड ठीकरिया जयपुर में किया जाएगा । इस धर्म समागम में शामिल होने के लिए न केवल भारत के प्रत्येक प्रान्त से बल्कि विदेशों जैसे अमेरिका, दुबई एवं अन्य देशों से भी हजारों की संख्या में भक्तों का आगमन होने जा रहा है। जिसके लिए बाबा जयगुरुदेव संगत राजस्थान और जयपुर संगत द्वारा विशाल पैमाने पर तैयारियां की जा रही है।
सत्संग, नामदान एवं दर्शनों से भक्त होंगे सराबोर
इस तीन दिवसीय आध्यात्मिक गुरु पूर्णिमा समागम में महाराज द्वारा 19 जुलाई को सायं 5 बजे, 20 जुलाई को प्रातः 5 बजे एवं सायं 5 बजे एवं 21 जुलाई को प्रातः 5 बजे भक्तों को सत्संग सुनाया जाएगा। इसी दौरान जीते जी ईश्वर के दर्शन कराने वाला नाम दान (गुरु मंत्र) भी महाराज द्वारा दिया जाएगा, साथ ही महाराज भक्तों को दर्शन देने के साथ उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान भी बताते है।
बाबा के भक्तों द्वारा अनेक विभाग एवं भोजन भंडारों की व्यवस्था
आयोजन व्यवस्था से जुड़े संगत के सेवादार योगेश पतालिया ने बताया कि देश-विदेश से आ रहे भक्तों के जन सैलाब के व्यवस्था की दृष्टि से सेवादारों द्वारा वृहत स्तर पर व्यवस्था बनाई गई है जैसे पूछताछ विभाग, प्रान्त के हिसाब से आवास विभाग, स्वच्छता विभाग, सुरक्षा विभाग, एलोपेथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग, जल आपूर्ति विभाग, खोया-पाया सामान विभाग, विधुत विभाग, मीडिया विभाग, अतिथि विभाग, यातायात विभाग, सैकड़ों शौचालयों की व्यवस्था के विभाग के साथ-साथ 30 से ज्यादा भोजन भंडारें संचालित किए जाएंगे,जिससे आने वाले भक्तों के लिए किसी तरह की असुविधा ना हो। विशेष बात यह है इन सभी व्यवस्थाओं का संचालन बाबा के भक्तों द्वारा किया जा रहा है।
सभी धर्म,जाती,समाज के लोगों को आमंत्रण
संगत के जिम्मेदारों ने बताया आत्म कल्याण और लोक कल्याण के लिए बाबा उमाकांत महाराज द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा आध्यात्मिक महापर्व जिसमे सत्संग, नामदान, दर्शन और गुरु दया की बरसात होगी, इस कार्यक्रम में पूज्य महाराज जी ने सभी धर्म,जाति,भाषा और सम्प्रदाय के लोगों आमंत्रित किया है, ताकि अधिक से अधिक लोग गुरु दया का लाभ उठा सके और अपने कष्टों को दूर कर सके।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / ईश्वर