बाबा रामदेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव चार अक्टूबर को
जयपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। बाबा रामदेव विकास समिति के तत्वावधान में मुख्य सोडाला स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में चार अक्टूबर को बाबा रामदेव की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है। बाबा रामदेव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से एक दिन पूर्व तीन अक्टूबर को मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। बाबा रामदेव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा से एक पूर्व दिन सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण किए मंगल गीत गाती हुई कलश यात्रा में शामिल होगी। जो विभिन्न मार्गो से होती हुई मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। इस दौरान कई समाजसेवियों और बाबा के भक्तों की ओर से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया जाएगा।
बाबा रामदेव विकास समिति अध्यक्ष गिरधर राय भाटी ने बताया कि मुख्य सोडाला स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में चार अक्टूबर को बाबा रामदेव जी महाराज की मूर्ति स्थापना की जा रही है। इस मूर्ति स्थापना समारोह में प्रदेश के संत-महंत,जनप्रतिनिधि और शहर के गणमान्य लोग शामिल होंगे। इससे पूर्व तीन अक्टूबर को एक विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एक ही परिधान में सिर पर मंगल लेकर निकलेगी। यह कलश यात्रा तीन अक्टूबर की सुबह बाबा रामदेव मंदिर सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के पास से रवाना होकर मुख्य मार्गाे से होते हुए मुख्य सोडाला स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर पहुंचेगी। इस कलश यात्रा में बाबा रामदेव का ध्वज सहित अन्य झांकियां भी होगी। वहीं अगले दिन चार अक्टूबर की सुबह मंदिर प्रांगण में लोक देवता बाबा रामदेव की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। बाबा रामदेव की मूर्ति स्थापना समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, आईपीएस, आईएएस, आरएएस, राजस्थान और जयपुर के जाने-माने संत-महात्मा, मंदिरों के महंत, जयपुर की कई कॉलोनियों के समिति अध्यक्ष सहित शहर के गणमान्य लोग शामिल होगे। मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश