आजाद समाज पार्टी ने सात उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

 




जयपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 6 नवम्बर को नामांकन की अंतिम तारीख है। कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य छोटी-छोटी पार्टिया अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं। इसी के बीच आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) सुप्रीमों चंद्रशेखर आजाद ने सात उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। आजाद समाज पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार सूरतगढ़ (गंगानगर) - पुष्पा देवी, नवलगढ़ (झुंझुनू)- बुधराम महला, किशनपोल (जयपुर)- मोहम्मद आरिफ कुरैशी,किशनगढ़ (अजमेर) - नंदकिशोर मेघवंशी,जैतारण (पाली) - दिलीप चौधरी, भीम (राजसमंद)- दिनेश सालवी और सांगोद (कोटा)- रामावतार वर्मा को मैदान में उतार दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर