विजेता अश्वों के अश्वपालकों को किया पुरस्कृत

 


जोधपुर, 09 अपैल (हि.स.)। ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी जोधपुर के तत्वावधान में प्रसिद्ध मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला में अश्व प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 149 अश्वों ने भाग लिया। पूर्व नरेश गज सिंह ने विजेता अश्वों के अश्वपालको को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए।

ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी के सचिव इंद्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि प्रजनन योग्य घोड़ी प्रतियोगिता में सवाई सिंह रणसी गांव की जारा प्रथम, अमरदीप सिंह पंजाब की अभिजीत द्वितीय, कुरपाल सिंह गुजरात की सिद्धि तृतीय व हरि सिंह सायला की केसर चौथे स्थान पर रही।

अदन्त बछेरी प्रतियोगिता में जयदेव सिंह अहमदाबाद की परम कीर्ति प्रथम, गणेश लाल सुथार कांकरोली की सुंदरी द्वितीय,वीरेंद्र सिंह अहमदाबाद की कामेश्वरी तृतीय व महेंद्र सिंह जोधपुर की मयूरी व रघुनाथ सिंह जोधपुर की खुशी चौथे स्थान पर रही। अदन्त बछेरा प्रतियोगिता में दौलत सिंह जीवाणा का परम स्वरूप प्रथम, राय भाई गुजरात का बनास द्वितीय, लाखन सिंह जैसलमेर का आलम तृतीय, राकेश यादव गंगानगर का रेनबो व हुकुम सिंह कवला का पीतल चौथे स्थान पर रहा। दो दांत बछेरी प्रतियोगिता में सरदार सिंह सोलंकी पाटन की रोशनी प्रथम, गोविंद सिंह मेड़ता सिटी की अश्विनी द्वितीय, बलवंत सिंह सांचौर की एलेक्सा तृतीय व शुभांगी सुराणा भीलवाड़ा की नवाजों चौथे स्थान पर रही। दो दांत बछेरा प्रतियोगिता में रघुराज भाई रेबारी का मनराज प्रथम, गणपत सोलंकी खिमत का कमल काटा द्वितीय, रेबारी अमृत भाई पाटन का नागराज तृतीय व उदय सिंह लूणीसिर का विश्वास चतुर्थ रहा।

नर घोड़ा प्रतियोगिता में सुरेश गुर्जर उदयपुर का महावीर प्रथम, हितेंद्र सिंह शिकारपुरा का नवाबजादा द्वितीय, भीमसिंह करवड़ का मोरध्वज तृतीय व स्वामी भुवनेश्वर धूणी रणकपुर का पिनाक चौथे स्थान पर रहा। परम स्वरूप अदन्त बछेरा में दौलत सिंह जीवाणा के अदन्त बछेरा परम स्वरूप को सर्वश्रेष्ठ अश्व का खिताब मिला। पुरस्कार वितरण समारोह में रानी भटियाणी मंदिर ट्रस्ट जसोल के अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल, गुजरात दांता के रिद्धिराज सिंह, भारत सरकार पशुपालन विभाग के संयुक्त सचिव एचआर खन्ना, पंकज प्रताप सिंह, नागेंद्र सिंह, सवाई सिंह सहित अनेक अश्व पालक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर