आमेर के हाथी गांव में अविनाश गहलोत ने किया गणपति विसर्जन

 






जयपुर, 16 सितंबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर के आमेर स्थित हाथी गांव में सोमवार को कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने गणपति विसर्जन किया। जानकारी के अनुसार हाथी गांव पहुँचने पर कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का हथनी चंदा, पुष्पा और नर हाथी बाबू ने माला पहनाई।

वहीं हाथी विकास समिति के सदस्यों द्वारा साफा पहनाकर मंत्री का स्वागत किया गय। हाथी की सवारी करते हुए मंत्री अविनाश गहलोत ने हाथी गांव में बने हुए तालाब में गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाते हुए

पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ गणपति का विसर्जन किया।

मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि उनका गजराज पर बैठकर गणपति विसर्जन करना बड़े ही हर्ष का पल है और विसर्जन के साथ प्रदेश में खुशहाली रहे। सभी लोग अमन और चेन से रहने की गणपति से प्रार्थना की।

मंत्री अविनाश गहलोत ने हाथी गांव का भ्रमण करते हुए हाथी मालिकों से उनके रखरखाव के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान हाथी मालिक गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान सहित महावत एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश