विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान में एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक शुरु
जयपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। भारत सरकार की नागर विमानन सुरक्षा के तत्वाधान में इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग एकेडमी जयपुर स्थित एविएशन सिक्योरिटी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक का शुभारंभ सोमवार को आईजी सुरक्षा राजस्थान राजेश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित एक समारोह में किया गया।
समारोह के शुभारंभ के अवसर पर आईजी मीणा ने बताया कि सोमवार 5 अगस्त से 11 अगस्त तक एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक मनाया जा रहा है। श्री मीणा ने इस अवसर पर वहां मौजूद हॉटल मैनेजमेंट के छात्रों को हवाई सुरक्षा के बारे में बताया।
समारोह के दौरान वरिष्ठ नागरिक उड्डयन सुरक्षा अधिकारी ईश्वर सिंह द्वारा विमान यात्रा के दौरान कैटरिंग सुरक्षा के बारे में व्याख्यान दिया गया।
समारोह में बीसीएएस से पधारे हुए अधिकारी, इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉटल मैनेजमेंट के अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं तथा उप महानिरीक्षक पुलिस एवं निदेशक, एएसटीआई, राजस्थान दीपक भार्गव सहित इंटेलिजेंस प्रशिक्षण अकादमी जयपुर के प्रशिक्षणार्थी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अन्त में अकादमी निदेशक दीपक भार्गव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर