औरंगजेब-बाबर ने मंदिरों को तोड़कर बनवाई मस्जिदें, खुदाई से हो जाएगा फैसला : दिलावर

 


जयपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के नीचे मंदिर होने संबंध याचिका न्यायालय में दायर हाेने के बाद लगातार इसके पक्ष और विपक्ष में बयान आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी बयान दिया है।

दिलावर ने कहा कि अजमेर दरगाह के मामले में न्यायालय ही निर्णय करेगा, लेकिन यह भी सच है कि मंदिरों को तोड़कर औरंगजेब और बाबर सहित अन्य मुगल आक्रांताओं ने मस्जिद बनाई थी। अब अजमेर दरगाह के पूरे मामले की जांच होगी। ऐसे में अगर न्यायालय आदेश देता है तो फिर इसकी खुदाई की जाए और जो अवशेष मिलेंगे, उससे निर्णय हो जाएगा।

दिलावर से उनके कोटा स्थित निवास पर कई जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने मुलाकात की। इस दौरान सभी मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस पर मंत्री दिलावर ने अधिकारियों को तुरंत उनकी समस्याओं के समाधान के लिए फोन कर निर्देश दिए।

मंत्री मदन दिलावर कोटा दौरे पर हैं। इसी बीच शुक्रवार को दिलावर अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी के उंडवा में सरकार आपके द्वार शिविर में शामिल हुए। इसमें उन्होंने जन समस्याओं को सुना। वहीं, लोगों की शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। शिविर में जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित